जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज (सोमवार) सुबह से लेकर देर शाम तक भक्ति का समागम होने के साथ साथ गंगा की जलधारा पर नांवों की सुंदर शोभा यात्रा का आयोजन होगा, जबकि गंगा किनारे महा आरती की जाएगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गढ़मुक्तेश्वर नगरी राम मय हो गई है। चारों तरफ रामधुन गूंज रही। वहीं बाजार भगवा ध्वज व राम के सामानों से पट गया है। सोमवार को रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। इसके अलावा थाने, कोतवाली समेत सभी सरकारी कार्यालयों को भी सजाया गया है।
नगर के नक्का कुंआ मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों को सजाया गया। जहां सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। सिंभावली में शिव मंदिर में भी शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद यहां पर सीता रसोई का आयोजन कर प्रसाद वितरण होगा।
वहीं नगर के काली मंदिर, गंगा मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, पंचायती मंदिर, राम मंदिर, अमृत परिसर मंदिर, वेदांत मंदिर, भैरों मंदिर, वैष्णो मंदिर, बक्सर शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया।