हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग का सभासद समेत आठ लोगों ने अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने नाबालिग के परिजन के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उसकी 17 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों को किसी के माध्यम से पता चला कि मोहल्ला करीमपुरा निवासी सभासद नदीम, नदीम की माता, सईद जड़ोदिया व उसके पांच भाई उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गए। पीड़ित द्वारा जब आरोपियों से इसकी जानकारी की गई तो उन्होंने पीड़ित व उसकी पत्नी को जमकर पीटा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को सकुशल बरामद कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।