हापुड़ में ऊर्जा निगम में एक ही नाम वाले उपभोक्ताओं के बिलों में गड़बड़ी आ रही है। क्योंकि निगम की ओर से मीटर और कनेक्शन नंबर चढ़ाने में गलती कर दी गई। ऐसे में बिजली बिल किसी और का नोटिस किसी और को भेजा जा रहा है।
पटना मुरादपुर स्थित मीटर कार्यालय में ऐसे उपभोक्ताओं की भरमार है। इनकी शिकायत है कि बिल जमा करने के बावजूद नोटिस घर पहुंच रहे हैं। रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि गांव, शहर के उसी नाम के उपभोक्ता का मीटर और कनेक्शन नंबर शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के नाम से जुड़ गए हैं। जिसके कारण उन पर दो तरह के बिल आ रहे हैं।
निगम के अधिकारी उपभोक्ताओं को ही चक्कर लगवा रहे हैं। पहले उन्हें बिजलीघर भेजा जाता है, वहां से डिवीजन कार्यालय फिर मीटर लैब। इसके बाद उपभोक्ताओं से मीटर की वीडियो बनाकर लाने की बात कह दी जाती है। ऐसे में पूरा बिल जमा करने वाले उपभोक्ता के घर हजारों की बकायेदारी के बिल भेजे जा रहे हैं जो वास्तविक बकायेदार है उसे बिल ही नहीं मिल रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की तकनीकी खराबी के कारण इस तरह की परेशानी उपभोक्ताओं को हो रही है। जिनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है।