हापुड़ जिले में इस साल 360 सोलर पंप लगेंगे, जो तीन एचपी से 10एचपी क्षमता के होंगे। 18 जनवरी से किसान आवेदन कर सकेंगे। शासन से अनुदान की व्यवस्था है हालांकि इस बार सोलर पंप के दाम पिछले साल से बढ़े हैं।
वर्ष 2015 में योजना लागू की गई थी, 2023 तक आठ सालों में जिले के अंदर कुल 455 सोलर पंप ही लग सके हैं, जो किसानों की संख्या के सापेक्ष बहुत कम हैं। तब प्रदेश सरकार से 30 और केंद्र सरकार से 40 फीसदी कुल 70 फीसदी अनुदान की व्यवस्था थी।
वहीं, पिछले साल के मुकाबले प्रत्येक क्षमता के सोलर पंप पर महंगाई बढ़ गई है। इस साल 360 सोलर पंप लगेंगे, जो तीन एचपी से 10एचपी क्षमता के होंगे। 10 एचपी का सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को 45 हजार अधिक भुगतान करना पड़ेगा। सिंचाई के लिए किसान बिजली पर निर्भर नहीं रहेंगे। सोलर पंप योजना में आवेदन 18 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।