जनपद हापुड़ के ब्रजघाट इस्लामनगर से मिनी ट्रक में हरी मिर्च की बोरियों में डोडा पोस्त चूर्ण छिपाकर ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 25 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गंगा पार से एक मिनी ट्रक में सब्जी की बोरी में मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टोल के निकट वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक में हरी मिर्च भरे होने पर पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर रोक लिया। चालक और क्लीनर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए दोनों आरोपी जिला संभल के धनौरी निवासी जितेंद्र और बिल्सी निवासी विक्रम सिंह है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गाड़ी चंडीगढ़ जा रही थी। गाड़ी में हरी मिर्च भरकर वहां के लिए रवाना किया गया था। चंडीगढ़ में माल को लादने वाले व्यक्ति ने खुद मिलने के लिए कहा था।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मिर्च की बोरियों से 25 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।