हापुड़ नगर की सड़कों पर चोरी की बाइक को चोर खुलेआम दौड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। अक्तूबर में दशहरा मेले के दौरान चोरी हुई बाइक का 14 जनवरी को चालान किया गया है। ऑनलाइन चालान का संदेश पहुंचा तो पीड़ित दौड़कर थाने पहुंचा। चालान में पीड़ित की बाइक के साथ तीन युवक सवार दिख रहे हैं।
जिला मेरठ कस्बा खरखौदा के मोहल्ला बीच पटिया निवासी गुलबहार ने बताया कि 24 अक्तूबर को वह दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में दशहरा मेला देखने आया था। उसने अपनी बाइक यूपी 15 डीएल 0081 को सामने पार्किंग में खड़ा किया था। मेला देखने के बाद उसने पार्किंग में जाकर देखा तो उसकी बाइक नहीं थी। उसने बाइक चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली नगर में दर्ज कराई थी।
14 जनवरी को ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ तिराहे पर उसकी बाइक का तीन सवारी का चालान काटा। चालान जैसे ही उसके पास पहुंचा तो वह घबरा गया। उसने चालान के फोटो में अपनी बाइक को पहचान लिया। तीन युवक इस पर सवार हैं और उनके चेहरे भी खुले हुए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ऐसा है तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।