हापुड़ में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं पा रहा है। कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। शनिवार को संगम, नौचंदी, अवध असम, आला हजरत सहित कई ट्रेनों ने यात्रियों को छह घंटे तक इंतजार कराया। ऐसे में रेलयात्रियों को सर्द हवाओ के बीच परेशान होना पड़ रहा है।
घने कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। शनिवार को भी प्रयागराज से चलकर मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस छह घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची इसके अलावा बरेली से चलकर भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटे, आनंद विहार से माल्दा टाउन जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटे, रानीखेत एक्सप्रेस आधा घंटे, ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। घने कोहरे से दृश्यता कम रही जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।