जनपद हापुड़ में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोहड़ी की रात मौसम की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री तक पहुंच गया। कोहरे के कारण भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शीत लहर को देखते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा ने बच्चों की समस्याओं को देखते हुए अवकाश की घोषणा की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि ठंड के चलते डीएम द्वारा 16 जनवरी को कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों के अवकाश की घोषणा की है। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती होने के कारण अवकाश रहेगा। 18 जनवरी को सभी स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक की सभी कक्षाएं अग्रिम आदेश तक सुबह दस बजे से संचालित होंगी।
रविवार सुबह को कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता पांच फुट तक रह गई। ऐसे में वाहन चालकों को कोहरा कम होने का इंतजार किया। शीत लहर और गलन को देखते हुए बच्चे और बुजुर्ग बिस्तरों में दुबके रहे। सर्द हवाओं के साथ गलन बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि लोहड़ी की रात जनवरी माह की सबसे सर्द रात थी। सर्दी का सितम अगले एक सप्ताह तक लोगों को परेशान करेगा। मौसम में बदलाव न होने के कारण अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।