जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर विभिन्न शहरों से चोरी की गई 12 बाइक बरामद की है।
सीओ पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पिलखुवा-धौलाना मार्ग स्थित सिखेड़ा रजवाहे के पास से पबला रोड स्थित आसरा कॉलोनी निवासी दिलशाद उर्फ दिल्लू, मोहल्ला घास मंडी के एमएस स्कूल के पास निवासी जिसान और सिखेड़ा गांव निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशान देही पर विभिन्न शहरों से चोरी की गई 12 बाइक, 21 बाइक के पार्टस, दो तमंचा-कारतूस और एक चाकू बरामद किया।
सीओ ने बताया कि चोरों ने हापुड़, पिलखुवा, हाफिजपुर, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद से बाइक चोरी करने का अपराध स्वीकार किया है, आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। गिरफ्तार आरोपियों के साथी सिखेड़ा निवासी जावैद और दिल्ली निवासी यशपाल फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज करने समेत अन्य कार्यवाही की जा रही है।