जनपद हापुड़ के पिलखुवा पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एमबीबीएस छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। जिनमें से तीन छात्रों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में बृहस्पतिवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे एमबीबीएस के छात्र वॉलीबाल खेल रहे थे। कॉलेज परिसर में खेलने के दौरान किसी बात पर आपस में झगड़ा हुआ। छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें तीन छात्र घायल हो गए है। घायलों के अभी नाम नहीं मिल पाए है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बाबत अभी तक किसी के भी द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।