जनपद हापुड़ के ब्रजघाट कोतवाली क्षेत्र में जमीन मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। एसडीएम द्वारा मौके पर भेजी गई टीम द्वारा किए गए चिन्हिकरण के बाद भी विवाद हो गया, पुलिस ने मौके पर जाकर काम को रोक दिया है।
अमरोहा के जोया निवासी एक व्यक्ति ने क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर-बागड़पुर बार्डर पर जंगल में दस बीघा जमीन दो साल पूर्व खरीदी थी। उस जमीन पर अब कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। खेती की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। इसको लेकर उन्होंने एसडीएम को भी शिकायती पत्र दिया था।
एसडीएम अंकित कुमार के आदेश पर जांच करने पहुंची टीम ने दोनों ही पक्षों की भूमि का अलग-अलग चिन्हीकरण कर दिया था, लेकिन दूसरे पक्ष ने उनकी भूमि पर लगाए गए खंभों को तोड़ दिया। इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को देखकर काम को रोकने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर गई राजस्व की टीम भी गई थी, दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से विवाद को निपटाने का निर्देश दिया गया है। राजस्व टीम की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।