जनपद हापुड़ के 125 बच्चों में खसरे की पुष्टि के बाद जिला हापुड़ मीडियम रिस्क जोन में पहुंच गया है। यहां जिले के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।
नियमित टीकाकरण सत्र के तहत 10 जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को टीके लगाये जाते हैं। इसमें खसरे से रोकथाम के लिए भी टीके लगते हैं। अब जिला हापुड़ में लगातार बच्चों में खसरे की पुष्टि हो रही है।
जिले में अब तक 125 बच्चों में खसरे की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद जिला हापुड़ मीडियम रिस्क जोन में शामिल हो गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बढ़ा दी है। जिन इलाकों में बच्चों में खसरे की पुष्टि हुई है वहां स्वास्थ्य टीमें कार्य कर रही हैं। सभी का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है।
अकेले बझैड़ा कलां में 114 बच्चों में खसरे की पुष्टि हुई है। सभी की उम्र पांच वर्ष से कम है। स्वास्थ्य टीमों ने सभी बच्चों को विटामिन की खुराक पिला दी हैं। वहीं, अब तक गांव बड़ौदा सिहानी, हापुड़ में मोहल्ला मजीदपुरा, नवाजीपुरा, पिलखुवा में मोहल्ला सद्दीकपुरा में भी मरीज मिल चुके हैं।
जनपद हापुड़ में खसरे से रोकथाम के लिए जनवरी माह से खसरा उन्मूलन अभियान चलेगा। इसमें पांच वर्ष तक के ऐसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित हैं उन्हें खोजकर टीके लगाये जाएंगे।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि जिला हापुड़ मीडियम रिस्क जोन में शामिल है। यहां खसरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जनवरी माह में खसरे से रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलेगा। जिले में सर्वे चल रहा है।