हापुड़। एचपीडीए के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने सोमवार को आनंद विहार योजना में विकास भवन के पास निर्माणाधीन व्यवसायिक कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कांप्लेक्स के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
एचपीडीए (हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण) वीसी ने बताया कि तीन मंजिला व्यवसायिक कांप्लेक्स ग्रीन आर्केड में 60 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें आधे से अधिक दुकानें प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ही विक्रय की जा चुकी है। अवशेष बची दुकानों को आगामी ई-नीलामी में विक्रय किया जाना है।
उन्होंने कांप्लेक्स के निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्य में तेजी लाने व समय-समय पर इसकी जांच किसी संस्था द्वारा कराने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार, प्रभारी अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अवर अभियंता मौजूद रहे।