हापुड़ में एक सप्ताह की हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बाद सोमवार को धूप खिली। पूरे दिन धूप निकलने से लोगों को कंपकंपाती ठंड से राहत मिल गई। हालांकि आने वाले दिनों में सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 15 तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
पिछले एक सप्ताह से वातावरण में कोहरा और धुंध छा रही थी। शाम होते ही घना कोहरा और दिन में भी धूप के दर्शन हो रहे थे। रविवार को दोपहर करीब एक घंटे के लिए हल्की धूप निकली थी, लेकिन सर्दी से राहत नहीं दिला सकी। जिसके कारण शीत लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था। सोमवार सुबह सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई। लेकिन करीब 11 बजे दोपहर में धूप निकलने से राहत लोगो को मिली धूप खिलते ही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम होते ही लोग फिर से घरों में दुबक गए। सुबह शाम शीत लहर का प्रकोप रहता है, ऐसे में सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा देती है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अगले कुछ दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, ऐसे में सूरज के दर्शन होना भी मुश्किल हो सकता है। इसके साथ ही मंगलवार से बारिश का भी अनुमान है। अगर बारिश नहीं होती है तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
दिन में सूरज के दर्शन भले ही हो गए हों, लेकिन सुबह शाम भयंकर ठिठुरन बरकरार है। बढ़ती ठंड और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने कक्षा एक से आठ जनवरी तक के स्कूलों को 13 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। 14 को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह दस बजे से तीन बजे तक संचालित रहेंगी।