हापुड़/पिलखुवा में बोर्ड बैठक में परतापुर कट की जगह मोदी नगर बस स्टैंड पर कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव पास होने के अगले ही दिन भवन बनाने के लिए पालिका अधिकारियों ने कार्य शुरू कर दिया है। इसी के चलते नगर पालिका के अधिकारियों और आर्किटेक्ट ने कॉम्प्लेक्स बनने वाली भूमि की पैमाइश कर डीपीआर बनानी शुरू कर दी है।
शुक्रवार को पालिका की बोर्ड बैठक हुई। जिसमें पालिका की आय बढ़ाने के लिए दहपा पुलिस स्थित अस्थाई गोशाला और परतापुर कट के कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा गया। पालिका सदन ने परतापुर कट की जगह मोदी नगर बस स्टैंड के पास पालिका की खाली पड़ी करीब चार हजार वर्ग मीटर भूमि में कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्माण लिया। दोनों कॉम्प्लेक्स करीब पांच करोड़ रुपये की धनराशि से बनाए जाएंगे।
आर्किटेक्ट ने पालिका अधिकारियों के साथ कॉम्प्लेक्स बनने वाली भूमि की पैमाइश कर डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। पालिका अधिकारी जल्द ही कॉम्प्लेक्स के निर्माण का कार्य शुरू करने का दावा कर रहे हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक की मंजूरी मिलने के बाद कॉम्प्लेक्स बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।