हापुड़। आमतौर पर यात्री वाहनों में ओवरलोड (Overload) के मामले सामने आते रहे हैं। यात्री वाहन ही नहीं बल्कि दोपहिया वाहन पर भी ओवरलोड की ऐसी तस्वीर देखी जा सकती है जो चौंकाने वाली है।
दोपहिया वाहन पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए साफ देखा जा सकता है। दिल्ली रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक मोपेड सवार युवक ने मोपेड पर ही दुकान सजा ली। युवक को न तो अपनी जान की चिंता थी और न ही दूसरों की।