जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गांव अल्लाबख्शपुर के निकट स्थित पालिका के डंपिंग ग्राउंड में मशीन खराब होने के चलते काफी समय से कूड़ा निस्तारण बंद पड़ा था, लेकिन रविवार को कूड़े की छंटाई का काम दोबारा शुरू करा दिया गया है।
गांव अल्लाबख्शपुर के निकट काफी समय से कूड़ा निस्तारण बंद पड़ा हुआ था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रविवार को कूड़े की छंटाई का काम दोबारा शुरू कराया गया। काम शरू होने से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली। वहीं कूड़ा निस्तारण के लिए आबादी से दूर स्थान की तलाश की जा रही है।
पालिका ने करीब डेढ़ दशक पहले गांव अल्लाबख्शपुर के निकट डंपिंग ग्राउंड बनवाया था। लेकिन इतने लंबे समय में इस ग्राउंड के निकट लोगों ने आवास बना लिए। कई बार कूड़े के ढेर में आग लगने से हाईवे पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।