जनपद हापुड़ में 4 प्रतिष्ठान पर जीएसटी की एसआईबी की टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी हापुड़ और पिलखुवा के छापा मारा। टीम की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा में हाजी टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जोकि बेडशीट बनाने का कारोबार करती है। बुधवार को जीएसटी अफसरों की 25 सदस्य टीम छापा मार कार्यवाही करने पहुंची। अफसरों ने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी।
अफसरों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कंपनी द्वारा बोगस बिल से माल की खरीद फरोख्त की जा रही थी। जिसकी रेकी कर छापामार कार्यवाही की गई। अफसरों की कार्यवाही में सवा करोड़ रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है। जबकि अभी तक कार्यवाही जारी है।
वहीं हापुड़ में भी अलग अलग तीन स्थानों पर अफसरों ने छापे मारे। अफसरों की कार्यवाही के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार लाखों रुपये के टैक्स चोरी अभी तक इन तीनों प्रतिष्ठानों पर पकड़ में आई है।
देर रात तक अफसरों का काफिला कार्यवाही में जुटा रहा। वहीं दूसरे दिन कार्रवाई जारी रहने से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अनुमान है कि ये कार्यवाही आज भी (गुरुवार) को जारी रह सकती है।
उपायुक्त बृजेश दीपांकर ने बताया कि बेडशीट कंपनी के अलावा अन्य तीन प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें करोड़ों रुपये टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।