हापुड़ में अतिक्रमण के कारण नगर के मुख्य चौराहों, बाजार और मार्ग सकरे हो गए हैं। हाल यह है कि पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाए गए फुटपाथों को भी अस्थाई दुकानदारों और अन्य दुकान वालों ने कब्जा कर रखा है। जिसके कारण वाहन पर चलने वाले लोगों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों को भी सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़कों पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
शहर में सबसे व्यस्त रहने वाली गढ़ रोड, मेरठ रोड, पक्का बाग, बुलंदशहर रोड चंडी रोड, कोठी गेट समेत सभी बाजारों और सड़को पर इतना अतिक्रमण है कि दो वाहनों का एक साथ निकलना तक मुश्किल है। कोठी गेट बाजार और गोल मार्केट इतना संकरा हो गया है कि उस पर रिक्शा तक निकलना मुश्किल है।
हापुड़ के गोल मार्केट में जबरदस्त अतिक्रमण है जिसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों ने नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है। किसी ने दुकान के बोर्ड को सड़क पर रख दिया है तो किसी ने सड़क पर दुकान ही लगा ली है। कुछ दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने बेधड़क होकर सड़क पर ही अपने बोर्ड लगा दिए हैं। इसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जहां आने वाले ग्राहकों के साथ-साथ राहगीरों और स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी होती है। बची कुची जगह ई रिक्शा वाले घेर लेते हैं। हर समय जाम की स्थिति बनी रहने से प्रदूषण भी होता है ।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है की शहर में अतिक्रमण से जाम की स्थिति बन जाती है। दुकानदारों के सामान को हटवाया जाएगा। उन्हें आगाह किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही नगर पालिका के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा।