सर्दी के मौसम में बाइक चलाना काफी कठिन होता है। इस कारण बाइक चलाने वाले को काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है। चालान भी काटे जा रहे हैं, इसके बावजूद जिले में ज्यादातर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही मेरठ रोड पर शुक्रवार को कोहरे के बीच बाइक पर रखे सामान के ऊपर बैठा व्यक्ति खुलेआम हादसे के दावत दे रहा है। अगर आप बाइक से ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।