हापुड़ के भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद जनरल वीके सिंह और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखाकर अयोध्या एक्सप्रेस का ठहराव पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर देने की मांग की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि पिलखुवा विश्व विख्यात औद्योगिक नगरी होने के बावजूद भी यहां पर दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। जबकि अधिकांश ट्रेनों का पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर ठहराव है। पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा।
22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है, इसके लिए स्पेशल ट्रेन और गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी।