जनपद हापुड़ में दिल्ली से प्रतापगढ़ और अयोध्या जाने वाली दो ट्रेनों में आज और कल दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
वरिष्ठ वाणि’य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली (14207) पद्मावत एक्सप्रेस में चार जनवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली (14208) पद्मावत एक्सप्रेस का पांच जनरवरी को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ संचालन होगा।
वहीं अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली (14205) अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस में चार जनवरी और दिल्ली से अयोध्या के बीच चलने वाली (14206) अयोध्या एक्सप्रस में पांच जनवरी को एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच के संचालन से प्रतापगढ़ और अयोध्या जाने वाले रेलयात्रियों का सफर आसान होगा।