हापुड़ के थाना कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव श्यामनगर में पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से घर में घुसकर भाई बहन पर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा ने बहन की हत्या करने का प्रयास किया गया। हमले में दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी सोमी कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर को नौ बजे वह और उसका भाई तरुण अपने घर से पड़ोस में हो रही शादी में कन्यादान करने गए थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले समय सिंह, बलवीर, श्रीकांत, प्रशांत, गगन, विक्रांत व रविंद्र उर्फ सिरिया ने उससे व उसके भाई तरुण के साथ गाली-गलौज कर पिटाई करने लगे। यह सब देख वह और उसका भाई तरुण जान का खतरा देख पुलिस में शिकायत करने की बात कहकर वहां से अपने घर चले आए।
कुछ देर बाद उपरोक्त सभी लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए और उसके भाई तरुण व बहन आरती पर एक राय होकर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की बहन आरती के गले में तौलिया डालकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया। इस हमले में दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सात नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।