जनपद हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के पास मंगलवार की शाम करीब पांच बजे दो बाइकों की आपस में भिंड़त हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गांव मुर्शदपुर निवासी जाकिर अपनी पत्नी शहाना के साथ बाइक पर सवार होकर गुलावठी से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक बाइक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जाकिर, उसकी पत्नी शहाना व दूसरी बाइक पर सवार गौरव शर्मा निवासी गांव नान सडक्र पर गिर गए।
इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों अपने घर लौट गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोगों प्राथमिक उपचार देने के बाद अपने घर लौट गए हैं। कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।