हापुड़ जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यापार खूब फल फूल रहा है और जीएसटी को लेकर भी व्यापारियों का भ्रम भी टूट रहा है। इस बार 1859 व्यापारियों ने राज्य कर विभाग में पंजीकरण कराया है। अपना व्यापार बढ़ाने के साथ ही जीएसटी जमा कर सरकार का खजाना भरने में भी सहयोग किया।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा समय समय पर व्यापारियों और उद्यमियों के साथ गोष्ठी कर जीएसटी के प्रति जागरूक किया गया। परिणामस्वरूप व्यापारियों और उद्यमियों ने भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंबर माह तक 1859 नए पंजीकरण कराए। इसके साथ ही विभाग ने अभी तक पिछले वर्ष के मुकाबले 42 फीसदी अधिक कर वसूल कर सरकार के खजाने में 174.76 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।