जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 2.10 करोड़ से 1200 वर्ग मीटर भूमि में कॉम्प्लेक्स बनेगा। इसके लिए पालिका ने भूमि तलाश कर ली है।
नगर पालिका परिषद 2.10 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड के नीचे हाइवे किनारे परतापुर मोड पर रेलवे फाटक के पास कॉम्प्लेक्स बनाएगी। पांच जनवरी को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर मोहर लगने की संभावना है। नगर पालिका परिषद पर पहले से ही करीब 15 करोड़ रुपये विभिन्न ठेकेदारों समेत अन्य मद्दों का कर्ज है। पालिकाध्यक्ष और अधिकारी पालिका को जल्द कर्जा मुक्त करने के लिए कठोर निर्णय ले रहे हैं।