जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला व उसकी नाबालिग पुत्री पर जामलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि एक अगस्त 2023 को उसकी मां व नाबालिग बहन गांव स्थित एक दुकान से सामान लेने जा रही थी। रास्ते में गांव के मंगला ने दोनों को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर राकेश, बलबीर व दीपू भी वहां आ गए।
आरोप है कि इन लोगों ने उसकी मां व बहन को घर के अंदर खींचने का प्रयास किया। वहां से बचकर दोनों घर वापस लौट आईं। लेकिन देर रात आरोपी लाठी-डंडें व फावड़ा लेकर उसके घर में घुस आए। महिला व उसकी नाबालिग बहन पर जामलेवा हमला कर आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।