हापुड़ जिला सेवा योजन कार्यालय द्वारा चार जनवरी को दिल्ली रोड स्थित इंदिरा गांधी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जिला सेवायोजन अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हापुड़ द्वारा दिनांक: 04-01-2024 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। चयन प्रक्रिया कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर चयनित किया जायेगा। जिसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई०टी०आई० एंव डिप्लोमा, स्नाकोत्तर इत्यादि के ऐसे अभ्यर्थी जो सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है वही भाग ले सकेगें।
मेले में भाग लेने के लिए अभयार्थियों को अपने यूजर आई और पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कंपनी के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से अभयार्थियों का चयन किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें रोजगार मिल सकेगा।