जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शासन के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। सरकारी अस्पताल में सर्दी-खांसी के मरीजों की होगी कोरोना जांच।
कोरोना वायरल के नए स्वरूप को लेकर शासन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। खासी, बुखार और जुकाम से ग्रसित सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले सभी मरीज का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। मरीज के कोरोना संक्रमित निकलने पर उसके परिवार और संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।
हालांकि अभी तक हापुड़ जिले में कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड बनाने के अलावा ऑक्सीजन प्लांट को दुरूस्त कराया जा रहा है।