जनपद हापुड़ में थाना कोतवाली हापुड़ नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती को जम्मू कश्मीर का एक युवक अपहरण कर ले गया। जिसमे आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई। जानकारी करने के बाद उसे पता चला कि जम्मू कश्मीर के कठुआ के बिल्लावर के होटार निवासी मोहम्मद इस्लाम उसकी पुत्री को अपहरण कर ले गया है। इतना ही नहीं उसकी पुत्री घर से 1.30 लाख रुपये व लाखों के गहने भी अपने साथ ले गई है। मामले में पीड़ित पिता ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।