हापुड़ में सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा ने वन विभाग के तहत संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गठित जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में उन्होंने जिला वृक्षारोपण समिति में पौधों के शत प्रतिशत जियो टैगिंग, पौधा सत्यापन, सीएम पोर्टल पर पौधों सूची के दर्ज होने तथा 2024 में वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगाए गए वृक्षों की जियो टैगिंग के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, लेकिन पांच विभागों ने शत प्रतिशत नहीं कराया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से आगामी 30 दिसंबर तक हर हालत में जियो टैगिंग शत प्रतिशत कराए जाने की निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी पौध सत्यापन में लगाई गई है वह निर्धारित अवधि के अंदर सत्यापन रिपोर्ट वन विभाग को उपलब्ध करा दें। इसके अलावा जिन विभागों ने सीएम पोर्टल पर अपनी पौध सूचना नहीं दर्ज कराई है वह 30 दिसंबर तक हर हालत में पोर्टल पर सूचना अपडेट कर दें। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में पूरे प्रदेश में लगभग 35 करोड़ पौधारोपण किया जाना है।