जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के साथ जबरदस्त कोहरा एवं धुंध पड़ रही है। इसका असर बस, ट्रक समेत अन्य भारी वाहनों पर ही नहीं, बल्कि सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। कोहरे के कारण सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेन देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। कोहरे की चादर से रेल की रफ्तार धीमी हो गई है। ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान है।
पिलखुवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक चंद्रदीप सिंह ने बताया कि कोहरा के कारण सभी गाड़ियां पीछे से देरी से चल रही है, जिसके कारण सुपर फास्ट राजधानी समेत और एक्सप्रेस ट्रेन दो से ढाई घंटा देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुसाफिरों को कड़ाके की ठंड में घंटों स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राजधानी निजामपुर सुपर फास्ट ट्रेन दो घंटे देरी से आई, इसके अलावा अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन 1:20 घंटे, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दो घंटे, आलाहजरत एक्सप्रेस एक घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची हैं। उन्होने बताया कि सभी ट्रेने धुंध के कारण देरी से चल रही है।
लगातार बढ़ते ठंड और घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है और अपने सही समय से नहीं चल रही है। एक तरफ कड़ाके की सर्दी और ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है।