जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रेलवे स्टेशन का रेल प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने का आदेश दिया। निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों के जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बुधवार की देर शाम रेलवे स्टेशन का रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण एवं अन्य सुधार और विकास संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति के बारे सम्बंधित अधिकारियो से जानकारी प्राप्त की तथा निर्माण की गति को तीव्र करते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उनके साथ वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अक्षय कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक चेतन तनेजा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सचिन कुमार, उप मुख्य अभियंता सपना मीना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, मंडल अभियंता पियूष पाठक मौजूद रहे।