जनपद हापुड़ में सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 141 वाले वाहनों का चालान किया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तेज गति, शराब पीकर गाड़ी चलाना, क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वाले 141 वाले वाहनों का चालान किया।
उन्होंने बताया की बिना फिटनेस, ओवरस्पीड, शराब पीकर चलने वाले वाहन सड़क हादसों का कारण बनते हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने में तीन, तेज गति से वाहन चलाने पर 122, क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने पर 12 वाहनों व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्कूली वाहनों की भी जांच की गई। इसमें आठ स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें पांच वाहन मानक पूरे किए बिना ही सड़कों पर दौड़ते मिले, जिनपर कार्यवाही की गई।