जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा 18.46 किलोमीटर लंबी 17 सड़कों की मरम्मत कराएगा। विभाग को शासन से कार्य के लिए 2.26 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत हो गई है।
सड़कों को गड्डा मुक्त करने की दिशा में अब लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की हालत सुधारेगी। इन सड़कों की मरम्मत पर लगभग 2.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन की मंशा है कि सभी सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त कराया जाए और लोगों का संफर आसान बने। इस क्रम में किरावली संपर्क मार्ग, खानपुर मक्खनपुर संपर्क मार्ग, बैटकुटी से लुहारी मार्ग, शंकरटीला संपर्क मार्ग, पलवाडा मार्ग से चित्तोड़ा, झड़ीना मार्ग से कुलपुर, कल्याणपुर से जनूपुरा मार्ग, हरौड़ा नह से भरना मार्ग, हापुड़ किठौर मार्ग से गोहरा आलमगीर, सिधनपुर से गोविंदपुरी मार्ग की मरम्मत होगी।
वहीं, सिंघनपुर से बिलहैरा मार्ग, जमालपुर संपर्क मार्ग, हाईवे से मोहम्मदपुर खुडलिया मार्ग, रजापुर संपर्क मार्ग, मध्य गंग नहर से शौगढ़ मार्ग की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही 3.42 लाख रुपये की लागत से बागड़पुर में ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि शासन से 17 गांवों की सड़कों की मरम्मत कार्य और धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद है कि जनवरी के अंत तक इन सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा।