हापुड़। नोएडा में निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस करते पकड़े जाने के बाद जिला अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा मेल कर नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई है। चिकित्सक ने सीएमएस को ईमेल किया है, जिसे सीएमओ ने शासन में भेज दिया है। इसके अलावा जांच टीम की रिपोर्ट पहले ही भेजी जा चुकी है। इस प्रकरण के बाद से अब दूसरे चिकित्सक भी सर्तक हो गए हैं।
जिला अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रुपाली गुप्ता पर मरीजों से अभद्रता करना, वीआईपी ड्यूटी से इंकार करने की शिकायतें पहले ही उच्चाधिकारियों तक पहुंच रही थी। उनके निजी प्रैक्टिस करने का मामला भी स्वास्थ्य समिति की बैठक में उठाया गया था। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेकर एसीएमओ डॉ.वेद प्रकाश, डॉ.प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की थी।
डॉ. वेद प्रकाश खुद ही मरीज बनकर क्लीनिक पहुंचे थे। अपने ही एसीएमओ को डॉ. रुपाली गुप्ता नहीं पहचान पाई थी। पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हुआ, जिसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई। बहरहाल, निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करते पकड़े जाने के मामले में खुद को फंसा देख अपना बचाव कर रहीं है, अब हड्डी रोग विशेषज्ञ ने सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल को ई-मेल भेजकर नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई है। इसके अलावा जांच कमेटी ने हर पहलु पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर, सीएमओ को भेजी थी। जिसे सीएमओ ने शासन में पहले ही प्रेषित कर दिया है। अब कभी भी इस मामले में कड़ी कार्यवाही हो सकती है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की निजी प्रैक्टिस करते पकड़े जाने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा मेल कर नौकरी छोड़ने की बात कही जा रही है। मेल पर मिला संदेश शासन को भेज दिया है। अन्य रिपोर्ट भी भेजी हैं।