जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तीर्थनगरी गढ़-ब्रजघाट धीर-धीरे विकास की तरफ बढ़ रही है। सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है। गंगा नगरी में श्रद्धालुओं को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 18 करोड़ रुपये से मल्टीलेवल पार्किंग बनवाई जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद हरिद्वार उसमें शामिल कर लिया गया था। जिसके बाद उप्र सरकार ने गंगा नगरी ब्रजघाट का विकास कराने की घोषणा की। सरकार ने गंगा के घाटों को पक्का कराते हुए आरती स्थल, रंगीन लेजर लाइट शो, बच्चों के खेलने के लिए पार्क समेत अन्य निर्माण कार्य कराए हैं। सरकार ने अब एक ओर सराहनीय कदम उठाया है। गंगानगरी में हर माह आयोजित होने वाले पूर्णिमा, अमावस्या पर स्नान के दौरान लगने वाले जाम किसी से छिपा नहीं है। इस समस्या से छुटकारे के लिए पर्यटन विभाग ने मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। करीब 6585 वर्ग मीटर भूमि में चार मंजिला पार्किंग के निर्माण में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। लगभग 500 वाहन यहां पर पार्क किए जा सकेंगे।
गंगा नगरी में श्रद्धालुओं के वाहनों को सही ढंग से खड़ा करने के लिए रेलवे स्टेशन के निकट एक पार्किंग का निर्माण कराया हुआ है। इस पार्किंग में बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है। जलभराव होने के कारण यहां पर वाहनों को खड़ा करने में भी कठिनाई होती है।
ब्रजघाट में हर माह आयोजित होने वाले स्नान के अलावा ज्येष्ठ दशहारा, कार्तिक पूर्णिमा, पितृ पक्ष पर बड़ा स्नान होता है। ऐसे में यहां पर मात्र एक पार्किंग होने से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम लगता है। जाम से मुक्ति पाने के लिए अलग अलग स्थानों पर खेतों में पार्किंग बनाकर वाहनों को खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव- ने बताया की गंगा नगरी में विकास कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार द्वारा निरंतर गंगा नगरी में विकास कराया जा रहा है। इसी के तहत मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसमें करीब 18 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।