जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रेलवे रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 30 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कुल 125 पात्रों ने कार्ड के लिए आवेदन किया था।
पीएचसी प्रभारी डॉ. चंदन प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया गया। सरकार कार्ड बनाने पर विशेष जोर दे रही है। अधिकारी लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। ‘उन्होंने बताया कि शिविर में 125 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें से 30 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक योजना है आयुष्मान भारत योजना। हालांकि, अब इस योजना का नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। इस योजना के अंदर आपको 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है, जिसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है।