जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पानी निकासी के लिए खेड़ा गांव में 24 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा। नाले का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी।
सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर और संबंधित सदस्य शिखा तोमर ने नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर दिया है। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। धौलाना विकास खंड क्षेत्र के गांव खेड़ा में लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या बनी है। परेशानियों से जूझ रहे लोगों को जलभराव की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर के बार-बार आग्रह पर जिला पंचायत द्वारा 24 लाख रुपये से नाले का निर्माण कराया जा रहा है।