जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम की एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के अंतर्गत डिवीजन में 63756 बकायेदारों में से अब तक 10466 ने ही अपना पंजीकरण कराया है। उक्त उपभोक्ताओं पर विभाग का 107 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। जिसमें से अब तक 15.29 करोड़ रुपये जमा हुआ हैं।
योजना का शनिवार से अंतिम चरण शुरू हो गया है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। सरकार के बकायेदारों की सहूलियत के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई है। इसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सर चार्ज में शत फीसदी की छूट दी जा रही थी। योजना की समय सीमा निर्धारित की हुई है। 15 दिसंबर तक पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को सर चार्ज पर शत प्रतिशत की छूट मिली थी। इसके साथ नलकूप उपभोक्ताओं को भी छूट की व्यवस्था थी।
डिवीजन में करीब सवा लाख उपभोक्ताओं है, जिनमें से 63756 उपभोक्ताओं पर 107 करोड़ बकाया है। जिसमें से अब तक 10466 उपभोक्ताओं द्वारा 15.29 करोड़ का बकाया जमा हो सका हैं। इसके अलावा 5036 बिजली चोरी के मामले दर्ज हैं। जिन पर 22.54 करोड़ का जुर्माना लगा है। इनमें से मात्र 351 ने 1.62 करोड़ का जुर्माना जमा कराया है।
पिलखुवा डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना के लिए लगातार उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। कर्मी उपभोक्ताओं के संपर्क में है, उन्हें लगातार फोन भी कर रहे हैं।