जनपद हापुड़ में कोडीनयुक्त सीरप के मामले में औषधि विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। औषधि निरीक्षक ने विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सितंबर माह में औषधि विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि कोडिनयुक्त खांसी के सिरप फॅसिडिल का अत्याधिक मात्रा का स्टॉक किया गया है। इस सूचना पर औषधि विभाग के मेरठ मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक मेरठ मंडल गौरव लोधी, औषधि निरीक्षक बुलंदशहर अनिल आनंद, औषधि निरीक्षक हापुड़ उर्मिला अग्रवाल मेरठ रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पहुंची थी।
जहां खांसी के सिरप की बड़ी खेप रखी हुई मिली थी। मौके से टीम ने जांच के लिए तीन नमूने लिए गए। जांच में पता चला कि यह सिरफ भगवतीगंज स्थित एक दवा विक्रेता व गढ़मुक्तेश्वर के एक दवा विक्रेता का माल है। इस पर टीम के सदस्य भगवती गंज में पहुंचे और वहां दवा के संबंध में खरीद और बिक्री के अभिलेखों की जांच की। वहां से भी टीम ने एक नमूना लिया था।
औषधि निरीक्षक ने विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। विक्रेताओं पर गलत बिलिंग, बंद फर्मों के नाम से बिलिंग एवं क्षमता से अधिक सीरप रखने व नियमविरुद्ध क्रय विक्रय करने का आरोप है। औषधि निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि इस मामले में औषधि निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।