अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण जहां भी हो रहे है वहां हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण का पीला पंजा जमकर चल रहा है मगर अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण करने वाले लोगों में फिर भी पीले पंजे भय नहीं नजर आ रहा है।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध विकासकर्ताओं, कालोनाइजरों, निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी, विकास, निर्माण, उपविभाजन को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास या निर्माण करे, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण, सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं, विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मगर इस निर्देशों का निर्माणकर्ता पालन बिलकुल भी नहीं कर रहे और बिना भय बिना कार्यवाही के खोफ के अवैध निर्माण लगातार कर रहे है। इन अवैध निर्माणों पर लगातार पीले पंजे से हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण लगातार कार्यवाही कर रहा है।
अवर अभियंता देशपाल सिंह और प्राधिकरण सचल दस्ते ने बड़ी कार्यवाही पिलखुवा के विभिन्न क्षेत्रों में की। अवर अभियंता देशपाल सिंह के निर्देशन में 6000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग सुदीप पाठक पिलखुवा, 7000 वर्ग मीटर मुकेश पिलखुवा, 3500 वर्ग मीटर अमरु, रवि, पिंटू, बृजेश पिलखुवा, 3000 वर्ग मीटर शीशपाल, गोपाल पिलखुवा, 6000 वर्ग मीटर हनीफ, सतीश चंद जैन पिलखुवा के विरुद्ध अवैध प्लाटिंग पर पीले पंजे से कार्यवाही की।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा इन अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्यवाही सचिव प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता देशपाल सिंह, सक्षम अधिकारी एचपीडीए के निर्देशन में नायब तहसीलदार और पुलिस बल थाना पिलखुवा ने सहयोग किया।