जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के वार्षिक चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव के लिए 19 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया की जाएगी।
बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के चुनाव अधिकारी/निर्वतमान अध्यक्ष ओमपाल सिंह मावी ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शनिवार को (आज) मतदाता सूची जारी की जाएगी। 16 से 18 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। जिसके बाद 19 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। 20 दिसंबर की दोपहर दो बजे से चार बजे तक नाम वापसी होगी।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद यदि आवश्यक हुआ तो 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतगणना के उपरांत उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।