जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर एक को आठ घंटे बंद रखने की घोषणा ऊर्जा निगम ने की थी, लेकिन बृहस्पतिवार को 12 घंटे तक सप्लाई चालू नहीं की हो सकी। ऐसे में बिजली समस्या के कारण लोगों के जरूरी कार्य नहीं निपट सके।
फीडर नंबर एक से त्रिवेणीगंज, जवाहरगंज, आर्यनगर, दादावाड़ी, नगरपालिका, नगर पालिका मार्केट को सप्लाई मिलती है। रिवँप योजना के तहत इस क्षेत्र की जर्जर लाइनों को बदला जाना था। बुधवार को ऊर्जा निगम ने सुबह दस से शाम चार बजे तक इस फीडर को बंद रखने की घोषणा की थी। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया। लेकिन इस कार्य में ज्यादा समय लग गया, जिस कारण सप्लाई बाधित रहीऔर शाम चार बजे तक सप्लाई चालू नहीं हो सकी।
ऐसे में हजारों घरों में बिजली समस्या से लोग जूझे, सर्दी के कारण कपकंपाते रहे। पानी की समस्या गंभीर रही, उपभोक्ता बिजलीघरों पर फोन करते रहे। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। आए दिन दूसरे क्षेत्रों में भी इस तरह की समस्या बनी रहती है।
उपखंड अधिकारी प्रथम विपिन कुमार ने बताया कि रिवैंप योजना के तहत पुराने तारों को बदलने का कार्य चल रहा है। बुधवार को इसी में थोड़ा ज्यादा समय लग गया, जिस कारण सप्लाई बाधित रही।