जनपद हापुड़ में मलकपुर के किसान को गढ़ रोड स्थित एक दुकान से सरसों का खराब बीज दे दिया गया। बुवाई के एक महीने बाद भी फसल नहीं उगी, इस मामले में किसानों ने दुकानदार से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल। जिसके बाद मलकपुर के किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से शिकायत की है।
गांव निवासी किसान भूरू सिंह ने बताया कि उसने हापुड़ की एक दुकान से सरसों का बीज खरीदा था। काफी कहने के बाद भी दुकानदार ने बिल नहीं दिया। सहफसली खेती में सरसों और गन्ना बोया था। लेकिन सरसों उगी ही नहीं, एक महीने तक इंतजार करते रहे, जब फसल बाहर नहीं आयी, सरसों के घटिया बीज के कारण पांच बीघा फसल हुई बर्बाद हो गयी।
इस मामले में दुकानदार से शिकायत की। आरोप है कि दुकानदार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मामले में किसान ने जिला कृषि अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। उधर, अच्छेजा निवासी किसान दीपक त्यागी ने जबरन नैनो यूरिया दिए जाने का आरोप लगाया है।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खराब बीज की शिकायत का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी। किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।