जनपद हापुड़ में शासन ने हाल ही में हापुड़ के करीब 3.50 लाख लोगों को आयुष्मान में शामिल किया है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान योजना का हर पात्र तक लाभ पहुंचे, इसके लिए सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। चिकित्सकों से समन्वय बनाकर ये कर्मचारी आधार कार्ड के जरिए पात्रों का सत्यापन कर रहे हैं। जिन मरीजों को भर्ती कर जांच की आवश्यकता है या उपचार की जरूरत है। ऐसे मरीजों को हाथों हाथ ही भर्ती भी कराया जा रहा है।
एसीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि पात्रों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके लिए अस्पतालों की ओपीडी में भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं।