UP : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के 92 पदों पर भर्ती के लिए 29 अक्टूबर से आवेदन लेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर और संशोधन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को भर्ती के लिए आवेदन लेने संबंधी कार्यक्रम जारी करते हुए कहा है कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे।
आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 (UPSSSC PET) में शामिल होने वाले पात्र होंगे। अनारक्षित वर्ग में 41, एससी 19, एसटी दो, ओबीसी 21, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए नौ सीटें आरक्षित हैं।
भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति/ जनजाति और सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
मोहर्रिर मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को UPSSSC PET 2021 में उनके स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। आयोग मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराएगा।
आनलाइन आवेदन शुल्क – 25 रुपये ( सभी श्रेणियों के लिए)
मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल इसके लिए शार्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अलग से करना होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं, वेबसाइट की होम पेज Career के लिंक पर जाना होगा, अगले पेज पर UPSSSC Uttar Pradesh Moharir Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर क्लिक करें, अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें, अगले पेज पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें, रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।