जनपद हापुड़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले तीन साल में 224 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर ओवरलोडिंग के मामले, ओवरस्पीड व मोबाइल का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों की लापरवाही देखी जा सकती है।
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद शासन ने भी अब तीन बार से अधिक चालान होने पर डीएल निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसको लेकर परिवहन विभाग के अफसर भी अब गंभीर हो गए हैं।
सड़क पर वाहन चलाने के लिए नियम निर्धारित हैं, इनका पालन करने की शर्त पर ही परिवहन विभाग लाइसेंस जारी करता है। लेकिन लाइसेंस लेने के बाद भी लोग नियमों को तोड़ने में परहेज नहीं करते हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन में की गई कार्यवाही के आधार पर परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता निर्धारित करता है।
पिछले तीन वर्ष में बार-बार नियम तोड़ने वाले 224 वाहन चालकों का डीएल तीन माह के लिए निलंबित भी किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर वाहन चालकों की लापरवाही देखी जा सकती है। इसमें ओवरलोडिंग के मामले सबसे अधिक हैं। जबकि तेज गति व शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने और व्यवसायिक वाहनों में यात्रियों को ले जाने पर भी कार्यवाही हुई है। जनपद में नवंबर माह में शुरू हुए यातायात माह में खूब चालान हुए।