जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका से आवंटित दुकानों को किराए पर उठाने और लंबे समय से किराया जमा नहीं करने वाले आवंटियों की दुकाने भी निरस्त होंगी। इसके लिए कर्मियों की टीम दुकानों को चिन्हित कर रही है।
नगर पालिका परिषद पर ठेकेदारों के अलावा अन्य मदों का करीब 17 करोड़ रुपये का बकाया है। पालिकाध्यक्ष विभु बंसल और अधिकारियों ने पालिका को कर्जा मुक्त करने के लिए कठोर निर्णय लेना शुरू कर दिया है। पालिका ने अब उन दुकानों को निरस्त करने का निर्णय लिया है, जिनके द्वारा लंबे समय से किराया जमा नहीं किया गया और आवंटियों द्वारा जिन दुकानों को किराए पर उठा दिया है। इसके लिए पालिका की एक टीम ने ऐसी दुकानों को चिन्हित कर रही है। शहर के गांधी बाजार समेत अन्य स्थानों पर पालिका की 54 दुकानें हैं। जल्द ही पालिका ऐसी दुकानों का आवंटन निरस्त कर दोबारा से आवंटित करेगी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगर पालिका की गांधी बाजार समेत अन्य स्थानों पर स्थित 54 दुकान आवंटित है। जिनमें से 14 दुकानों पर ढाई लाख का किराया बकाया है। पालिका नियमावली के अनुसार आवंटी दुकान को किराए पर नहीं दे सकता।