जनपद हापुड़ में अमृत भारत योजना में शामिल हापुड़ रेलवे स्टेशन के पुर्ननिर्माण का कार्य शिलान्यास के चार माह बाद शुरू हो गया है। 12 करोड़ की लागत से स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा। एक वर्ष के अंदर कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
अमृत भारत योजना स्टेशन में शामिल रेलवे स्टेशनों का अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन भी शामिल था। लेकिन नक्शे में बदलाव के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका। पिछले माह संशोधित नक्शे को स्वीकृति मिलने के बाद कार्यालयों की शिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था। अब रेलवे स्टेशन पर पुरानी बिल्डिंग को ढहाने का कार्य शुरू हो गया है।
योजना के अंतर्गत ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, एक्जीक्यूटिव लाउंट, शिशु देखभाल कक्ष, रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर, 12 मीटर चौड़ा एफओबी का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म शेल्टर, प्रवेश द्वार का पुर्नविकास कराकर स्टेशन की सूरत बदली जाएगी। पार्किंग सहित अनेक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) अनिल कुमार का कहना है कि स्टेशन के पुर्ननिर्माण कार्य शुरू हो गया है। तेजी से कार्य कराकर एक वर्ष से पूर्व ही कार्य पूरा कराकर यात्रियों को सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा।